हिंदू रक्षा मंच ने पटाखों में देवी देवताओं की फोटो पर की आपत्ती

पालिका अध्यक्ष गप्पू मेमन ने तत्काल बैठक ले कर व्यवसायियों को दिया निर्देश

धार्मिक भावनाओं को आहत ना करने का दी नसीहत, अन्यथा कार्यवाही की बात कही

गरियाबंद …आज हिंदू रक्षा मंच के अनेक प्रतिनिधियों ने नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन व पार्षदों से भेंट करते हुए एक आवेदन सोपते हुए कहा है कि पटाखों के बीच हमारे हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की तस्वीर प्रकाशित की जाती है जो कि गलत है इससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है अतः हम चाहते हैं कि पटाखों में ऐसा फटाका की बिक्री ना हो जिसमें हिंदू धर्म की देवी देवताओं का फोटो छपा हो अतः उचित कार्यवाही किया जाए

इस संबंध में आवेदन प्राप्त होते ही नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने तत्काल पटाखा व्यवसायियों की एक बैठक आहुत कर उन्हें निर्देशित किया कि वे विशेष रुप से ध्यान रखें कि ऐसी कोई धार्मिक भावनाओं को ठेस ना लगे इसका ध्यान रखेक्ष विशेषकर पटाखों में देवी देवताओं की फोटो प्रिन्ट ना हो इस बात का विशेष ख्याल रखें और सभी के धर्म का आदर करते हुए अपना व्यवसाय को समुचित ढंग से संचालित करें दरअसल अब तक होता यह रहा है कि पटाखों के बीच विभिन्न देवी देवताओं की फोटो प्रकाशित की जाती रही है और फटाका फूटने के बाद यूं ही रास्ते पर कचरे के ढेर में यह फोटो पड़े रहते थे जिससे कि आम जनों की भावनाएं आहत होती रही है जिसके चलते हिंदू समाज इससे आक्रोशित होता रहा है

आज इस संबंध में हिंदू हिंदू रक्षा मंच के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एक आवेदन दिया तो नगरपालिका अध्यक्ष गप्पू मेमन ने तत्परता से इस पर कार्यवाही करते हुए एक बैठक बुलाकर सभी को निर्देशित किया है साथ ही आवेदन देने पहुंचे सभी हिंदू रक्षा मचँ के लोगों को आश्वस्त किया है कि वह ऐसा प्रयास करेंगे कि इस तरह के पटाखे बाजार में ना बिके और ना ही कोई सामाजिक भावनाओं को ठेस लगे हिंदू रक्षा मचँ के सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन व समस्त पार्षदों के प्रति आभार व्यक्त किया है

खबर को शेयर करें