धबलपुर के कांग्रेस नेता हबीब मेमन ने पीड़ित वनवासियों से भेंट कर उन्हें पहुंचाई मदद
वन विभाग के अधिकारियों से भेंट कर जल्द राहत राशि दिलवाने का दिया आश्वासन
गरियाबंद….. बीते दिनों वन परिक्षेत्र धबलपुर,मैनपुर के ग्राम फरसरा, लूठापारा में हाथियों के दल ने बीते रात को उत्पात मचाते हुए तीन ग्रामीणों के मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसकी जानकारी लगते ही, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव धवलपुर के नागरिक हबीब मेमन, महेन्द्र दाऊ आज गुरूवार को दोपहर फरसरा पहुचकर फसल क्षति का निरीक्षण किया| साथ ही लूठापारा पहुचकर हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त किए मकान श्रीमती द्वारिन बाई के घर का निरीक्षण किया| द्वारिन बाई जो विशेष पिछडी जनजाति के है उसके झोपडी इन सारी स्थितियों से अवगत होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हबीब मेमन ने कहा है कि वह यथासंभव प्रयास करके वन विभाग के उच्च अधिकारियों से भेंट करे उन्हें अधिक से अधिक राहत राशि दिलवाने का प्रयास करेंगे जल्द करेंगे
इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि हाथियों को नुकसान ना पहुंचाएं हाथियों से दूर रहें और अपने आप को सुरक्षित रखें हाथी हमारे वन्य जीव के हिस्सा हैं और हम जंगल में हैं वे उन्हीं का हिस्सा है हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि हाथी को कोई नुकसान ना हो और हाथी भी हमें नुकसान न पहुंचाए इस कार्य में हाथ मित्र दल की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है आज वन विभाग पूरा प्रयास कर रहा है कि हाथियों को गांव से दूर रखा जाए और लोगों की जान माल की हानि ना हो अगर कहीं कोई जान माल की हानि होती है वन विभाग क्षतिपूर्ति देने के लिए भी तैयार है आमजन इसका अधिक से अधिक लाभ लें जिन का नुकसान हुआ है वह सामने आकर अपनी पीड़ा बतलाए।
जिसकी जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता हबीब मेमन और महेन्द्र दाऊ ने द्वारिन बाई और दो अन्य प्रभावित ग्रामीणों को 50 किलो चावल दाल, प्याज, टमाटर, सोयाबीन व किराना सामान के साथ बर्तन तथा कपडा उपलब्ध कराया कांग्रेस नेता हबीब मेमन ने बताया द्वारिका बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए राशि स्वीकृत हुआ है|
तीसरा किस्त नहीं मिलने के कारण यह महिला झोपडी में रहने मजबूर हो रही है| उस झोपडी को भी हाथियों के द्वारा तोडफोड कर दिया गय है और घर में राशन सामग्री को खा गया है जिन्हे तत्काल सहायता किया गया है साथ इनके अधुरे आवास को जल्द पुरा करने की मांग उन्होने जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से किया है| इस दौरान ग्राम के पंच रोशन राठौर के साथ अन्य लोग उपस्थित थे