हाथबाय में 2 दिन में 11 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप

प्रशासन से कोंटेक्ट ट्रेसिंग करने की मांग

गरियाबंद– महज 600 की आबादी वाले गांव हाथबाय में जब 2 दिन में 11 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले तो गांव में हड़कंप मच गया जिस मोहल्ले में पॉजिटिव मरीज मिले वहां गांव वालों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया ग्राम पंचायत ने भी पहले मुनादी करवाई, फिर बेरीकटिंग और फिर अंततः गांव के बड़े बुजुर्गों से सलाह लेकर गांव में 3 दिन के लिए टोटल लॅकडाउन कर दिया गया अब यह 11 लोग बीते 10 दिनों में किस-किस से मिले हैं यह पता लगाया जा रहा है ताकि उन सभी का कोरोना सेम्पल लिया सके।

सढोली गांव में कुछ दिन पहले कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या एका-एक बेहद बढ़ गई थी, कुछ ऐसे ही हालात अब हाथबॉय ग्राम पंचायत में होने लगे हैं, जिला मुख्यालय गरियाबंद 16 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत हाथबॉय मे पहले एक युवक पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद उसके कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जिन लोगों का सैंपल लिया गया उनमें से 6 लोग पॉजिटिव मिले जिसके बाद कल पुनः गांव में संभावित लोगों की जांच की गई तो कल पांच और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, इसके बाद अधिकारियों ने गांव के वरिष्ठ लोगों को ही यह जिम्मेदारी थी कि कौन संपर्क में आए थे किनका किनका टेस्ट करना है यह सूची आप लोग दीजिए तथा टेस्ट लेने के लिए उपस्थित करवाइए मगर इसे लेकर आज कई तरह से परेशानी उत्पन्न होने लगी क्योंकि लोग अपना पुराना टेस्ट कराने तैयार नहीं हो रहे हैं लोग इससे डर रहे हैं लोग टेस्ट कराने वाले सूची में अपना नाम लिखाने तैयार नहीं हो रहे थे जिसके बाद वरिष्ठ ग्रामीणों ने हाथ खड़े कर दिए हैं ग्रामीणों ने प्रशासन की टीम से आग्रह किया है कि आप लोग गांव में पाए गए पीड़ितों कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कीजिए तथा गांव में इस बीमारी को फैलने से रोकीए,

ये भी पढ़ें :-  गरियाबंद | वन विभाग की एडवाइजरी : अकेले ना जाए जंगल, वन्यजीवों से रहें सतर्क

सरपंच भैयालाल ध्रुव से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में गांव में बीमारी ना फैले इसके लिए काफी प्रयास किया फिनाइल की बोतले लाख कर पीड़ित के घर के आसपास के इलाके को सैनिटाइज करने का प्रयास किया गया है इसके अलावा बैरिकेडिंग आधी करवाई गई है लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक पहले किया जा चुका है। वही शासन की टीम से भी आग्रह किया गया है कि गांव में बीमारी ना फैले इसके लिए हर जरूरी कदम उठाया जाए। सरपंच ने लोगों से भी अपील की है कि घर से बाहर आजा में कुछ दिन तक कम निकले हल्के लक्षण आने पर भी अपनी जाच जरूर कराए, वही प्रशासन और ग्रामपंचायत का इस कार्य में सहयोग प्रदान करें।

खबर को शेयर करें