रायपुर:
राजधानी रायपुर में हलाई मेमन जमात (मेमन समाज) के चुनावो की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. जमात की और से चुनाव को शुचारू एवं निष्पक्छ करवाने चुनावी बॉडी का भी गठन किया जा रहा है. जमात की और से मुख्य चुनाव अधिकारी हाजी अय्यूब पारेख की नियुक्ति भी कर दी गई है.
इस सम्बन्ध में मुख्य चुनाव अधिकारी हाजी अय्यूब पारेख ने बताया की चुनाव-2019 का पूरा शेडयुल बना लिया गया है जो की इस प्रकार है.
- मतदाता सूचि का प्रकाशन 4 सितम्बर
- मतदाता सूचि में नाम दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर
- मतदाता सूचि का प्रकाशन 20 सितम्बर
- नामांकन पत्र वितरण 21 सितम्बर
- नामांकन प्रस्तुत करने की तिथि 26 सितम्बर
- नामांकन जांच एवं उम्मीदवारों की सूची प्रकाशन 27 सितम्बर
- नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 सितम्बर
- निर्विरोध निर्वाचन होने पर घोषणा 30 सितम्बर
- मतदान की स्तिथि में चुनाव चिन्ह का आबंटन 30 सितम्बर
- मतदान तिथि 14 अक्टूबर
- वोट गणना एवं परिणामो की घोषणा 14 अक्टूबर
उपरोक्त जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की चुनाव संबधित सभी कार्य मेमन सराय,गुढ़ियारी से निष्पादित एवं संपन्न कराये जायेंगे.