स्वयं ही अपने नाम कर ली अध्यक्ष पद की घोषणा ,अन्य दावेदारों को पता ही नही

रायपुर : जनपद पंचायत धरसींवा के अंतर्गत 78 ग्राम पंचायत है.जिसमे अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार है, लेकिन टेकारी के सरपंच खिलेश्वर वर्मा ने स्वयं ही अपने आप को सरपंच संघ अध्यक्ष घोषित कर लिया और इस बात की खबर अन्य दावेदारो नही हुई.

धरसींवा सरपंच संघ अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार ग्राम परसतराई के सरपंच हेमंत वर्मा, ग्राम छपोरा के सरपंच अरुण शर्मा, अकोली के सरपंच हरिश्चंद्र वर्मा व टेकारी के सरपंच खिलेश्वर वर्मा है, लेकिन ग्राम टेकारी के सरपंच खिलेश्वर वर्मा जो प्रथम बार सरपंच बनकर आये है, उन्होंने स्वयं ही अपने नाम को अध्यक्ष पद के लिए घोषित कर, जनपद पंचायत धरसींवा के सीईओ नीला राम पटेल से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर विडियो वायरल कर दी.

विडियो वायरल होने के बाद अन्य उम्मीदवारों में खलबली मच गयी , जिस पर धरसींवा विधायक योगेन्द्र शर्मा ने नाराजगी जताई और जल्द ही विधिवत तरीके से अध्यक्ष की घोषणा करने की बात कही.

साथ ही स्वयं को अध्यक्ष घोषित करने वाले खिलेश्वर का कहना है की वो लगभग 40 सरपंचों की सहमती से अध्यक्ष बने है.

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ | पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज : जानिए पूरा मामला
खबर को शेयर करें