रायपुर :
अग्रवाल एवं वाधवानी समूहों के 56 ठिकानो पर एक साथ आयकर विभाग द्वारा छापे की कार्यवाही गत मंगलवार से शुरू हुई थी. दोनों समूहों पर इस कार्यवाही में कई खुलासे होने के बाद अब 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय स्वीकारने की ख़बर है.
सूत्रों के मुताबिक 65 करोड़ की आय गत वर्षो की अर्जित है एवं 35 करोड़ की आय इसी वर्ष अर्जित की गई है. दोनों समूहों ने अलग अलग कंपनियों के माध्यम से यह आय होने की बात स्वीकारी है. इसके अलावा आयकर की टीम कच्चे माल एवं स्टॉक का मिलान भी कर रही है.बुक्स में दर्ज एवं फिजिकल स्टॉक में लम्बा अंतर होने के बाद अब स्टॉक का वैल्यूएशन निकला जा रहा है.
बता दे की दोनों समूहों के 50 ठिकानो पर रायपुर समेत विभिन्न शहरों पर आयकर विभाग द्वारा छापे की कार्यवाही की गई थी बाद में यह संख्या बढ़ कर 56 हो गई. प्राथमिक जांच में सवा 2 करोड़ की नगदी और पौने 4 करोड़ के गहने सीज किये थे.