सावधान- जान लेने वाला हाथी का झुंड मोहेरा पुल से महज डेढ़ किलोमीटर दूर मौजूद

रायपुर-गरियाबंद नेशनल हाईवे पर पहुंचने की भी आशंका

गरियाबंद– 17 हाथियों के दल से बेहद सावधान रहने की जरूरत है दल गरियाबंद रायपुर मार्ग पर मोहेरा घाट पुल के करीब पहुंच गया है और बगल में बने हुए पठार पर मौजूद है जो नेशनल हाईवे से महज डेढ़ किलोमीटर दूर है हाथीयो का झुंड किसी भी वक्त नेशनल हाईवे पर पहुंचने की आशंका है जिसे देखते हुए वन विभाग भी काफी सतर्कता बरत रहा है और लगातार रेडियो कालर के जरिए हाथी की लोकेशन पर नजर बनाए हुए हैं कल एक व्यक्ति की जान लेने के बाद अब लोगों में इसे लेकर दहशत है और लोग उत्सुकता वश पास आने की बजाय हाथी से दूरी रखना चाह रहे हैं

वैसे खास खबर ये है कि 17 हाथियों के दल ने फिर इलाका बदला है सड़क परसुली वन परिक्षेत्र से अब हाथी गरियाबंद वन परिक्षेत्र के बारुका सर्किल में पहुंच गए हैं और आज रात संभवत: हाथी या तो पैरी नदी पार कर धमतरी जिले के मोहरा इलाके में जा सकते हैं या बारुका रेंज से होते हुए पांडुका इलाके में घाटकर्रा पचपेड़ी के जंगल जा सकते हैं क्योंकि इन्हीं इलाकों में जंगल है मालगांव कोदोबतर इलाके में जंगल नहीं होने के चलते इस तरफ हाथी के बढ़ने की आशंका बेहद कम है फिर भी इस इलाके में जनप्रतिनिधि बेहद सावधान हो गए हैं मालगांव के सरपंच प्रतिनिधि दुलेश ध्रुव तथा कोदोबतर के सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद ध्रुव तथा पूर्व सरपंच रूपेश ध्रुव के साथ सबसे अधिक सक्रिय बारुका से सरपंच छत्रपाल ध्रुव ग्रामीणों को हाथी की मौजूदगी इसकी जानकारी देते हुए घरों के भीतर रहने जंगल की दिशा में ना जाने तथा शाम के समय बेहद सतर्कता बरतने कि समझाइश देते नजर आए बीती रात जो कुछ लोग घर के बाहर सो रहे थे उन्हें सरपंचों ने उठवा कर घर के भीतर भेजा सार्वजनिक स्थान मंच आदि पर मौजूद बाहर से आए कुछ लोगों को शासकीय भवन में भेजा गया ताकि यदि हाथी इस और बढ़ता है तो फिर किसी की जान को खतरा ना रहे

खैर यह पहली बार है कि हाथियों का इतना बड़ा झुंड गरियाबंद से इतने नजदीक पहुंचा है रायपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे के करीब बना हुआ है इसीलिए अत्यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है खास बात यह है कि दल में कई बच्चे होने के चलते बड़े हाथी काफी आक्रामक हो गए हैं और किसी को अपने आसपास देखना नहीं चाहते जिसके चलते वन विभाग भी लगातार लोगों को हाथी से दूर रखने के प्रयास में जुटा हुआ है।

खबर को शेयर करें