करौना वायरस की लड़ाई में कमार जनों ने महुआ बिन, सुपा टुकनी बना पैसा इकट्ठा कर जिलाधीश
फारुख मेमन
प्रदेश की सर्वाधिक पिछड़ी जनजातियों में शामिल कमार जनजाति ने भी इस विकट इस करौन 19 वायरस के संकट की घड़ी में अपनी सहभागिता निभाते हुए प्रदेशभर के कमार जनों ने थोड़ी-थोड़ी राशि इकट्ठा कर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम गरियाबंद के जिलाधीश श्याम धावडे एवं गरियाबंद जिला पंचायत के सीईओ लागे को 51 हजार रुपए की राशि भेंट कीइस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सिंह सोरी कमार नावतू राम कमार रमेश धनुर्धारी गड़ा राय सोरी दयालु राम नेताम करण सिंह देश राम रजु राम सोमलाल नेताम सोनू राम बहकू राम तामराज पिलेश्वर सोरी फोले नेताम चमरू राम नेतामआदि अनेक लोग उपस्थित थे
गरियाबंदः इस अवसर पर उपस्थित कमार जनों ने कहा कि यह संकट की घड़ी है जब सारा देश एक साथ खड़ा है तो हम गरीब निर्धन जन भी अपनी छोटी-छोटी राशि इकट्ठा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी ओर से इस करौना वायरस से लड़ने के लिए कुछ आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं इस अवसर पर गरियाबंद जिलाधीश श्याम धावडे भाव विभोर होकर कमरों से कहा कि हम जब आप लोगों ने इतनी राशि देने का निर्णय ले सरकार को यह सहयोग दे रहे हैं तो निश्चित मानिए कि हम इस करौना वायरस की लड़ाई में जरूर जितेगे और जल्द ही इसे समाप्त कर देंगे
बस्तँ हम लोगों को स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मांक्स का प्रयोग लगातार करना होगा और अगर कहीं कोई दिक्कत और परेशानी आती है तो हम जिला प्रशासन आम जनों के साथ खड़े है इस स्थिति में हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं एक बार फिर जिला पंचायत सीईओ लागे ने कमार जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके इस राशि के लिए उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सिंह सोरी कमार नावतू राम कमार रमेश धनुर्धारी गड़ा राय सोरी दयालु राम नेताम करण सिंह देश राम रजु राम सोमलाल नेताम सोनू राम बहकू राम तामराज पिलेश्वर सोरी फोले नेताम चमरू राम नेतामआदि अनेक लोग उपस्थित थे