बेमेतरा: मां बमलेश्वरी माता के दर्शन करने जा रहा दीक्षित परिवार हादसे का शिकार हो गया इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को रायपुर अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका ईलाज जारी है.
यह बेमेतरा थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल 5 लोगों को उपचार के लिए रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. दीक्षित परिवार डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी के दर्शन करने सुबह निकले थे. कार और तेज गति से आ रही पिकअप वाहन में टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप की रफ्तार इतनी थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना की जानकारी रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी. पिकअप चालक मौके से भाग निकला. पुलिस ने इस मामले में पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.