नई दिल्ली: पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले चुकी कोरोना महामारी से शाहिद अफरीदी भी नहीं बच पाए। इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान ने शनिवार की दोपहर खुद को कोविड-19 का शिकार बताया था। अब उनके कट्टर प्रतिद्वंदी पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का भी बयान सामने आ चुका है। मैदान पर दोनों ही खिलाड़ियों की अनबन जगजाहिर रही है। दोनों ने ही संन्याय भी ले लिया। लेकिन जैसे ही गौतम गंभीर को पता चला की शहीद भी इस महामारी की चपेट में आ चुके है. तब उन्होंने शाहिद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
विश्व कप 2011 फाइनल के हीरो रहे गौतम ‘E- Salaam Cricket 2020’ के मंच पर अपनी राय रख रहे थे। वहां उन्होंने कहा कि, ‘कोई भी इस वायरस से संक्रमित न हो। अफरीदी के साथ मेरे राजनीतिक मतभेद जरूर हैं, लेकिन मैं दुआ करूंगा कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए।’
आज 40 वर्षीय ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया था कि, ‘मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं, मेरा शरीर बुरी तरह दर्द हो रहा था। मेरा परीक्षण किया गया है और दुर्भाग्य से मैं पॉजिटिव हूं। मुझे शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की आवश्यकता है, इंशाअल्लाह’