नई दिल्ली: दिल्ली में हो रही हिंसा पर हरियाणा से भाजपा के दिग्गज मंत्री रणजीत चौटाला ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने यह बयान हरियाणा विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए दिया है. उनका कहना है कि “दंगे तो होते रहते हैं, ये पार्ट ऑफ़ लाइफ है, पहले भी होते रहे हैं”.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री चौटाला ने आगे कहा की इंदिरा गाँधी की मृत्यु पर भी दिल्ली जलती रही. सरकार इस मामले में सख्त रुख अपना रही हैं. जिसे मीडिया में भी दिखाया जा रहा हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले चार दिनो से जबरदस्त हिंसा हो रही है। इसमें मरने वालों की संख्या का आंकड़ा अब बढ़कर 32 से ज्यादा हो गया है. वहीं घायलों की संख्या 250 से ज्यादा बताई जा रही है.