विधायक धरमजीत ने मंत्री अमरजीत पर लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप – जानिए मामला

रायपुर: विधानसभा में बजट सत्र के दौरान गुरुवार को तीखी बहस देखने को मिली जिसमें राशन कार्ड की छपाई का मामला भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने सदन में उठाया. राशन कार्ड के छपाई में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 3.50 रुपए का राशन कार्ड 9 रुपए में छपाया गया. उन्होंने इस मामले पर जांच की बात कही.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि केवल 5 जिलों के लिए 4 लाख रुपए में राशन कार्ड की छपाई की गई थी. बाकी का राशन कार्ड संवाद के माध्यम से छपवाया गया था, और आपने इसे करोड़ों का संदर्भित कर दिया है. मुंगेली में इसकी जांच की स्वीकृति है.

खबर को शेयर करें