लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 04 पर FIR

धारा 144 का उल्लंघन करने पर हुई कार्यवाही

ग्राम हरदी थाना गरियाबंद के कुछ लोग ग्राम बागबाहर जिला बलांगीर उड़ीसा से बिना अनुमति के अपने गृह ग्राम ग्राम हरदी में आहै जिसकी सूचना मिलने पर आरोपियों का जिला अस्पताल गरियाबंद में कोराना परीक्षण कराया गया है जो वर्तमान में क्वॉरेंटाइन में है जिनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर धारा 144 जा0फौ0 का उल्लंघन करते हुए मानव जीवन, स्वास्थ्य या क्षेम को संकट कारित करने की प्रवृत्ति रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये वैद्य आदेशों की अवहेलना/उल्लंघन करने से सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 100/2020 धारा 188 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है

गरियाबंद— ग्राम हरदी गरियाबंद के कुछ लोग रोजगार के उद्देश्य से बलांगीर उड़ीसा की ओर गए थे जो बिना शासन को बताएं वापस अपने घर हरदी आकर रहने लगे जिसके चलते इस शिकायत पर गरियाबंद सिटी कोतवाली ने तत्काल कायँवाही किया है जिसमें प्रमुख रुप से पुनाराम पिता टेटकू राम मारकंडे उम्र 53 वर्ष 2.पूर्णिमा पति पुनाराम मारकंडे उम्र 48 वर्ष 3.रोशन पिता पुनाराम मारकंडे 21 साल 4.सुकनतीन पति रोशन मारकंड उम्र 20 साल सभी निवासी ग्राम हरदी थाना व जिला गरियाबंद मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 के डब्लू 7683 में ग्राम बागबाहर जिला बलांगीर उड़ीसा से बिना अनुमति के अपने गृह ग्राम ग्राम हरदी में आ गए जिसकी सूचना मिलने पर आरोपियों का जिला अस्पताल गरियाबंद में कोराना परीक्षण कराया गया है जो वर्तमान में क्वॉरेंटाइन में है जिनके विरुद्ध तहसीलदार श्री राकेश साहू द्वारा अपराध पंजीबद्ध करने हेतु लिखित आवेदन प्राप्त होने पर धारा 144 जा0फौ0 का उल्लंघन करते हुए मानव जीवन, स्वास्थ्य या क्षेम को संकट कारित करने की प्रवृत्ति रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये वैद्य आदेशों की अवहेलना/उल्लंघन करने से सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 100/2020 धारा 188 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है

क्या कहते हैं एडिसनल एसपी

सुखनंदन राठौर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर से चर्चा करने पर बताये कि कोरोना वायरस विवव्यापी संकट है जिसे हराने के लिए शासन प्रशासन के साथ आम लोगों की सहभागिता से इस महामारी को रोका जा सकता है, इसके लिए सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । आम लोगों से पुलिस विभाग की अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें स्वयं भी सुरक्षित रहे औंर दुसरों को भी सुरक्षित रखे तथा जब कभी भी घरों से बाहर निकलने तो फेस मास्क लगाकर निकले या रूमाल, गमझा उपयोग नाक मुह ढकने करे

खबर को शेयर करें