गरियाबंद: गरियाबंद में लाक डाउन के दौरान दुकान खोलना एक दुकानदार को महंगा पड़ा दुकानदार के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज किया गया है मामला अमलीपदर का है और यहां के बस स्टैंड में कपड़े की दुकान चलाने वाला व्यवसाई लाक डाउन के नियमों का पालन नहीं करता हुआ पाया गया दुकान खोलने की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस जब उसकी दुकान पहुंची तो ग्राहक भी दुकान पहुंच चुके थे पुलिस ने पहले तो दुकान बंद करवाई और उसके खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर एफ आई आर दर्ज किया गया थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसपी भोजराम पटेल तथा एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के निर्देशानुसार लाख टाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है और पालन नहीं करने वालों पर एफ आई आर भी दर्ज करने के निर्देश थे जिस पर लाख डाउन के दौरान दुकान खोलने के चलते आरोपी के विरुद्ध धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।