रायपुर। पेड़ पर एक युवक की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक मृत युवक निजी पेट्रोल पंप में कैशियर था। घटना के पास ही एक बाइक भी बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस खुदकुशी करने की आशंका जता रही है।
यह घटना रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके के टोल नाका के पास दिनेश कुमार यादव नाम के युवक का फांसी के फंदे पर लटकता शव बरामद हुआ है। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि पुलिस केस होता है तो ‘प्लीज किसी को किसी भी प्रकार की सजा न दी जाए।’
पुलिस के मुताबिक मृत युवक मोवा का रहने वाला था और उसके परिजन सरायपाली में रहते हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन अभी तक आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है।
इस मामले में मंदिर हसौद थाना प्रभारी ने बताया कि- ‘युवक के फांसी लगाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। यहां शव लटका मिला। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि पुलिस केस होता है तो प्लीज किसी को सजा न दी जाए।’