- रायपुर के कचना इलाके की पॉश कॉलोनी की घटना
- 24 घंटें यहां गार्ड रहते हैं तैनात, चोर आए और घटना को अंजाम देकर निकल गए
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कचना इलाके की स्थित एक पॉश कॉलोनी में लाखों की चोरी का खुलासा हुआ। रविवार की शाम जब मकान के पड़ोस में रहने वाले लोगों की नजर खिड़की के कटे ग्रिल पर पड़ी तब इस घटना के बारे में पता चला। चोर बंगले से हीरे का हार, सोने की चेन समेत पांच लाख के जेवर और 30 हजार रुपए लेकर भाग गए। यह कॉलोनी चारों से बंद है, हर वक्त दस सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। मकान मालिक न्यू ईयर सेलिब्रेट करने परिवार के साथ केरल गए हुए है।
पुलिस ने बताया कि कचना इलाके की पॉश कॉलोनी सुमित ग्रीन सिटी में कारोबारी अभिषेक अग्रवाल का मकान है। वे 30 तारीख से परिवार के साथ केरल गए हैं। उनकी बुजुर्ग मां बंगले में अकेली थी। वह भी 31 तारीख को बंगले में ताला लगाकर अपनी बहन के घर चली गई। तब से बंगला सूना है। पड़ोसियों ने खिड़की को देखा तो कारोबारी के भाई को कॉल किया। कारोबारी का भाई वहां पहुंचे और ताला खोलकर भीतर गए। भीतर सामान बिखरा हुआ था। आलमारी खुली हुई थी। पुलिस को शक है कि चोर खाली प्लाट से दीवार फांदकर भीतर आए हैं। उसी रास्ते से भाग निकले। आसपास इलाके में लगे कैमरे की जांच कर रही है।