रायपुर : एम्स की तरफ से अब से कुछ देर पहले ये बताया गया है कि दो कोरोना पॉजेटिव मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। उन मरीजों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। बाकी बचे 5 मरीजों का एम्स में इलाज चल रहा है। सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है।
बता दें की छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजेटिव मरीजों के स्वस्थ्य होने का सिलसिला जारी है। दो और कोरोना मरीज को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, कल ही इनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, जिसके बाद अब उन्हें अब से कुछ देर पहले अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। प्रदेश में अब 5 पॉजेटिव मरीज बचे हैं,जिनमे से एक संक्रमित एम्स के ही नर्सिंग स्टाफ हैं, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजेटिव पायी गयी थी.