राजधानी में ट्रक ने मारी कार को टक्कर, परखच्चे उड़े और 3 की हालत गंभीर

रायपुर : राजधानी में एक तेज रफ्तार कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तेज रफ्तार से आ रही थी जिसे पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है,  तेलीबांधा ट्रक द्वारा कार को टक्कर मारने से कार डिवाइडर पर चढ़ गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल तेलीबांधा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है.

खबर को शेयर करें