मोदी का यह पहले साल, इतिहास मे स्वर्णिम अक्षर में लिखा जाएगा

प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने ली पत्रकार वार्ता

गरियाबंद….छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने आज गरियाबंद पहुंच मोदी सरकार के इस द्वितीय कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि मोदी सरकार का पहला 2020 का साल उपलब्धी भरा रहा सरकार का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली एवं चुनौतीपूर्ण रहा है प्रभावशाली इसलिए कि जनादेश शासन की गति सरकारी योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा मजबूत बुनियादी ढांचा और देश के से लटके हुए मुद्दों का समाधान को उच्च प्राथमिकता दी गई चुनौतीपूर्ण इसलिए कि कोविड-19 और तूफान चक्रवात ने अभूतपूर्व संकट खड़े किए जिसका सामना करते हुए आज देश में एक निर्णय लेने वाली उत्तरदाई सरकार है जो देश वासियों के लिए फिक्र मँद है साथ ही जिसके पास दृष्टि और दूरदर्शिता है जो इस चुनौतीपूर्ण समय में देश को सकँट से बाहर निकालने में सामर्थ्य रखती है जो कार्य मोदी जी ने 1 वर्ष में किया वह कतई अन्य सरकार नहीं कर सकती थी यह भारतीय जनता पार्टी के केंद्र की सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है पत्रकार वार्ता के मध्य नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ साहू बलदेव सिंह हुंदल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके आशिष शमाँ आदि उपस्थित रहे

इस अवसर पर पत्रकार वार्ता के मध्य श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा केंद्र की 5 वर्ष के बाद यह दुतीय वर्ष के कार्यकाल का पहला वर्ष उपलब्धियों भरा रहा है कुल 6 वर्ष मोदी जी ने शासन किया है और आज इस 6 वर्षों में पूर्व के 60 वर्ष और यह 6 वर्ष में आसानी से फर्क महसूस किया जा सकता है मोदी जी ने देश को काफी कुछ दिलाया है जिसमें अनुच्छेद 370 हटा कर केंद्र शासित जम्मू एवं जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को बनाया, नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के तहत नया कानून लाया, राम मंदिर का निर्माण कार्य को प्रशस्त किया, तीन तलाक जैसे मुद्दों को लाकर में महिलाओं को उनका हक व अधिकार दिलाया, करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित किया, ब्रुरियागँ समझौता कर उन्होंने एक नया मिसाल काम किया ,बोडो समझौता कर एक ऐतिहासिक फैसला लिया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 26 मार्च 2020 को एक लाख 1. 70 लाख करोड रूपयों का राहत पैकेज की घोषणा की 80 करोड़ गरीबों को कुल 5 महीने तक हर माह 5 किलो गेहूं /चावल और प्रति परिवार को 1 किलो दाल मुफ्त देने की योजना बनाई20 करोड़ महिला जनधन खाता धारकों को अगले 3 महीने तक हर महीने ₹500 प्राप्त होगा मनरेगा के तहत मजदूरी के ₹182 से बढ़ाकर ₹202 प्रतिदिन किया जिससे 13.62 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे 3 करोड़ वरिष्ट नगरिक ,गरीब व विधवाओं दिव्यांगों को ₹1000 की अनुग्रह राशि प्राप्त होगी वर्तमान सरकार पीएम किसान योजना के तहत अप्रैल से पहले सप्ताह में किसानों के खाते में ₹2000 अर्थात 8.7 करोड किसानों को लाभ मिलेगा केंद्र सरकार ने निर्माण श्रमिक को राहत देने के लिए राज्य सरकारों को भवन निर्माण श्रमिक कल्याण कोष का उपयोग करने का आदेश दिया है इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरे देश में 22 मार्च 2020 सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक देश में जनता कर्फ्यू का पालन किया गया उस दिन शाम 5:00 बजे राष्ट्र के निस्वार्थ सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षाकर्मी को पूरा देश में घर घर से निकलकर ताली थाली शखँ घंटी बजाकर धन्यवाद ज्ञापित किया उनकी जान है तो जहान है योजना के तहत लोगों ने व्यापक समर्थन दिया केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने पूर्व प्रथम 5 साल के कार्य में और यह पहला साल में एक इतिहास रचा है जिसे लोग स्वर्णिम कार्यकाल के रूप में याद कर रहे हैं और भविष्य में भी याद रखेंगे अनेक मुद्दों का समाधान किया गया है गरीब किसान मजदूरों को जो कि 60 वर्षों से ऊपर के हैं उन्हें ₹3000 प्रतिमाह देने का निर्णय लिया गया है यह बड़ी खुशी की बात है कि केंद्र की तरह अब राज्य सरकार भी सीधे गरीब मजदूरों के खाते में पैसा डाल रही है या एक अच्छी उपलब्धि है गरीब मजदूरों के पैदल घर पहुंचने को लेकर उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने 85% राशि दी है तथा 15 ℅ की राशि राज्य सरकार को देना है और अब तो न्यायालय के गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार को ही मजदूरों को लाने की व्यवस्था करनी है उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह सिर्फ राज्य सरकार से एक अनुरोध करते हैं कि जो श्रमिक लगातार आ रहे हैं उनकी मेडिकल जांच जरूर करवा लें जिससे करौना महामारी का आधा संकट दूर हो जाएगा विष्णु देव साय जी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर वे कहते हैं निश्चित रूप से हम उनके नेतृत्व में चुनाव जीतेंगे और सरकार बनाएंगे विष्णुदेव साय को इस संबंध में काफी अनुभव है और वे इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे यह निश्चित है

खबर को शेयर करें