जगदलपुर: कोरोना संक्रमण के होते निरंतर विस्तार तथा संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है इससे कोरोना संक्रमित मरीजों में भय निराशा का महौल व्याप्त हो गया है जबकी बिमारी से जूझने दवा दुआ के साथ ही आत्मबल होना भी जरूरी है इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए नगर एक व्यवसायियों की संस्था मुख्य मार्ग व्यापारी कल्याण समिति के अपील पर व्यापारियों ने मरीजों में आशा का संचार करने और संकट के इस घड़ी में मनोबल बढ़ाने आज अपनी दुकान के समक्ष दीपक / मोमबत्ती जलाया और सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
साथ ही बदली हुई परिस्थिति मे भारत और चीन के मध्य झड़प और शहीद जवानों को श्रदांजलि तथा चीन के नापाक हरकतों पर रोष भी जताया ।