रायपुर: मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर व सिंगर बी प्राक रायपुर आये हुए हैं . शैमरोक ग्रीन्स में गाना क्रॉसब्लेड म्यूज़िक फ़ेस्टिवल का आयोजन किया गया था , जिसमे अपनी प्रस्तुति देने बी प्राक रायपुर आये हुए थे.
इसी दौरान बी प्राक रायपुर के मीनाक्षी सैलून पहुचे. इतना ही नहीं उन्होंने अपना जन्मदिन भी वहां मनाया. बी प्राक ने मीनाक्षी सैलून एंड एकेडमी का धन्यवाद किया. उन्होंने अपने ऑफ़िशियल इंस्टा अकाउंट में स्टोरी अपलोड किया.
सैलून में उपस्थित डायरेक्टर मीनाक्षी टुटेजा, डायरेक्टर यश टुटेजा एवं अन्य के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. बी प्राक ने मन भार्या, तेरी मिट्टी जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं.