बीजापुर: माओवादियों ने फिर 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी है। 2 अलग-अलग जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक धारदार हथियार से हमला कर घटना को अंजाम दिया गया है।
मृतक धनीराम कोरसा बरदेला और गोपाल कुडियम गोंगला गांव के निवासी है। धनीराम कोरसा पूर्व उपसरपंच और गोपाल कुडियम वार्ड पंच थे। पुलिस मुखबीरी का आरोप लगाकर परिजनों के सामने निर्मम हत्या की गई है। मामला जांगला थानाक्षेत्र का है । SP कमलोचन कश्यप ने की घटना पुष्टि की है।