जगदलपुर. शहर के दंतेश्वरी वार्ड में शुक्रवार की शाम एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। हीरामणी नाग नाम की महिला अपने ही घर में मृत अवस्था में मिली। बोधघाट पुलिस के मुताबिक उन्हें शाम 5 बजे जैसे ही इसकी जानकारी मिली वह मौके पर पहुंची तो युवती का गले में धारदार हथियार से रेंतने का निशान था। वहीं क्राइम सीन में भी कुछ अन्य सुराग ऐसे मिले जिससे हाथापाई होने का अंदेशा नजर आया। जिसके बाद मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सूरी बाबू ने क्राइम सीन का निरीक्षण किया और सैंपल लिया। वहीं इस दौरान पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ करती रही। जिस घर में लाश मिली है उसे पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं सूत्रों की माने तो रात अधिक हो जाने की वजह से जांच रोक दिया गया है। शनिवार की सुबह फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी लोकेशन पर लाया जाएगा और उसके सैंपल लिए जाएंगे।
इधर देर शाम तक सीएसपी हेमसागर सिदार और बोधघाट टीआई राजेश मरई मामले की तफ्तीश में जुटे रहे और आस-पास के लोगों से पूछताछ करते रहे।