फारुख मेमन
गरियाबंद:
गरियाबंद जिले के अंतिम छोर पर बसे अमलीपदर के ग्रामीण बैंक में बिती रात सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया गया चोर बैंक का लाकर को तोड़ का पुरा प्रयास विभिन्न औजारों से करता रहा इस वक्त बैंक के लॉकर में लगभग 6 से 7 लाख हैं जिसे चोर तोड़फोड़ नहीं कर पाया जिससे की राशि सुरक्षित बताई जा रही है गुस्से में चोर ने बैंक में काफी तोड़फोड़ भी की और अंततः बैंक का सर्वर व अन्य समान चोरी कर ले गया पुलिस बैंक के सीसीटीवी को खगोल रही है वही अमलीपदर शहर के दुकानदारों द्वारा सड़क पर लगाए गए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बैंक में इससे पूर्व भी इसी तरह चोरी के प्रयास किए जा चुके हैं किंतु इस पर इस पर भी बैंक के द्वारा कोई चौकीदार ना रखना अपने आप में ही आश्चर्य का बात है
सुबह 10:00 बजे के करीब अमलीपदर के लोगों के होश उस वक्त फाख्ता हो गए जब बैंक के पिछे में एक बडा छेद नजर आया ध्यान देने पर पता चला की सेन्धमारी कर पहले चोर ने निव के नीचे से खोदकर अंदर से फ्लोरिंग को तोड़कर बैंक में प्रवेश किया तत्काल पुलिस को सूचना दी गई बंद बैंक को खुलवाने बैंक कर्मचारियों को बुलवाया गया खुलकर जब अंदर देखा गया तो अन्दर सब समान अस्त व्यस्त था बैंक में सुराख कर दाखिल हुए चोर ने बैंक में दाखिल हो विभिन्न हजारों से लाकर खोलने का प्रयास किया जब नहीं खोल पाया तो उसने कुछ तोड़फोड़ की और अंततः कमप्यटर सर्वर लेकर चलता बना चोर ने बैंक के खिड़की पर लगे छड़ को भी तोडा है पुलिस ने बैंक में दाखिल होने के बाद काफी बारीकी से छानबीन प्रारंभ कर दी है
अमलीपदर पुलिस घटना के बाद से काफी बारीकी से गांव की सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है वहीं बैंक का सीसीटीवी में फिलहाल एक आरोपी धुंधला सा स्पष्ट नजर आ रहा है जिसकी कद काठी के आधार पर पुलिस आदतन अपराधियों से मिलान करने में जुटी हुई है कुल मिलाकर इस तरह की घटना जिले में काफी समय बाद हुई है लोगों को आशंका है कि उड़ीसा सीमा पास ही होने के चलते उड़ीसा के चोर भी को अंजाम दे सकते हैं पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है
घटना में अच्छी बात यह रही कि चोर बैंक का लाकर नहीं तोड़ पाए, घटना के वक्त बैंक में लगभग 6:30 लाख रुपए लाकर में मौजूद थे।