बिलकिस दादी | टाइम मैगजीन में दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में हुई शुमार ; जानिए कौन है ये बुजुर्ग महिला

नई दिल्ली: बिलकिस दादी टाइम मैगजीन में दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में शुमार हो गईं हैं. बिलकिस उन हजारों प्रदर्शनकर्ताओं में से एक थीं जो दिल्‍ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ महीनों बैठी रहीं. जब दिल्ली में ये विरोध प्रदर्शन हो रहा था, तब क्विंट की टीम ने बिलकिस दादी का इंटरव्यू किया था. क्विंट के रिपोर्टर शादाब ने दादी से खास बात की थी. दादी ने पैसे लेकर विरोध प्रदर्शन करने के सवाल के जवाब में कहा था-


बिलकिस दादी ने कहा था कि ” जो लोग हमें ये कह रहे हैं कि हम पैसे लेकर बैठे हैं तो हम उनको ये कहेंगे कि यहां आकर 4 दिन बैठे हम उनको 1 लाख रुपये देंगे”.

जब दादी से सवाल पूछा गया था कि वो 105 दिन से लगातार प्रदर्शन करके थकी नहीं हैं तो उन्होंने जवाब दिया था नहीं हम नहीं थके हैं, 82 साल की उम्र में बिलकिस की दादी की बहादुरी देखकर लोग भी उन्हें सलाम करने लगे और उसी विरोध प्रदर्शन से मशहूर हुई दादी को टाइम मैगजीन ने 10 प्रभावशाली लोगों के साथ जगह भी दी.

टाइम मैगजीन की तरफ से लिस्‍ट जारी होने के बाद ट्विटर पर ‘शाहीन बाग’ ट्रेंड करने लगा हथखथा विपक्ष इसका फायदा उठाकर लगातार ट्वीट कर रहा था. इसके साथ ही ट्विटर यूजर्स भी पीछे नहीं हैं. किसी ने लिखा दादी इज रॉकिंग तो किसी ने लिखा हमारी दादी किसी से कम है क्या.

खबर को शेयर करें