नई दिल्ली: अनलॉक 1 में लोगो ने अपनी अपनी शॉप्स तो खोल दी है, लेकिन संक्रमण न हो इसलिए सजग भी दिख रहें हैं. लॉक डाउन में ढील मिलते ही सबसे ज्यादा भीड़ वाइन शॉप्स पर दर्ज़ की गई थी. लोग लम्बी अवधि के बाद खुले ठेको पर जैसे टूट पड़े थे. लेकिन यह स्थिति कुछ ही दिनों में सामान्य हो गई थी. अब हालत ये हैं की वाइन शॉप वाले भी सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन कर रहें हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इस विडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर शेयर किया है.
विडियो एक बियर शॉप का है जहाँ बियर देने के लिए एक पाइप का इस्तेमाल किया है. ये दुकान पाइप के जरिए ही ग्राहकों को बियर दे रही है.आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा चतुर लेकिन कच्चा. महिंद्रा ने बेहतर संपर्क रहित स्टोरफ्रंट डिजाइनों’ की आवश्यकता की ओर इशारा किया.
देखिये वीडियो यहाँ :-
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के अब तक करीब 2 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं.