बालोद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कलेक्टर ने रिटर्निंग ऑफिसर को कर्ण बताओ नोटीस जारी कर दिया है, दरअसल, ग्राम अरमरीकला के वार्ड नम्बर 5 में पंच पद में आरक्षित पिछड़ा वर्ग की जगह अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रत्याशी का नामांकन पत्र को सही मानकर चुनाव में विजय घोषित कर दिया गया था.
अब इस मामले में कलेक्टर ने अधिकारियों से जवाब तलब किया है. अनियिमिता के लिए गुरुर ब्लॉक के रिटर्निंग अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर हितेश्वरी बाघे और सहायक रिटर्निंग अधिकारी एनआर सिन्हा को कलेक्टर रानू साहू ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.