फिर दहली राजधानी : रायपुर में जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद के चलते हुई हत्या- जानिए मामला

रायपुर:

राजधानी में बीती रात जुआरियों ने शराब के नशे में अपने ही दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है। हत्या जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद के चलते हुई है। मामला देवेंद्रनगर होटल पुनीत के पूछे गंगानगर इलाके का है। देर रात इलाके में प्रिन्स अग्रवाल 24 वर्ष निवासी मोवा और पंडरी में कपड़े की दुकान में काम करता था ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात काम से छुट्टी होने के बाद अपने दोस्तों के साथ पुनीत होटल के पीछे जुआ खेल रहा था। जुआ खेलने के दौरान मृतक प्रिन्स का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आरोपियों ने काफी शराब पी रखी थी, उस दौरान प्रिन्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला देख जुआ खेल रहे बाकी लोग वहां से भाग निकले।

आरोपियों प्रिन्स को लहूलुहान हालात में मौके पर छोड़कर वहां से भाग गए। घटना जिस जगह हुई है वहां से देवेंद्र नगर थाना कुछ ही दूरी पर है। घटना के बारे में पुलिस को सूचना सुबह मिली है। बताया जा रहा है आरोपी दुर्गा नगर इलाके के है।

खबर को शेयर करें