फिंगेश्वर राशन चोरी मामले में , 5 फरार आरोपी गिरफ्तार

फिंगेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सेल्समेन, हमाल एवं वाहन चालक के मिली भगत से हुई थी राशन सामग्री की चोरी।

सेल्समैन व अन्य कर्मचारी अधिकारी की मिलीभगत की भी हो रही है सूक्ष्म जांच

गरियाबंदशासन द्वारा गरीब राशन कार्ड धारियों को दिये जाने वाले सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने वाली राशन सामग्री 50 कट्टा चाॅवल वजन 25 क्विंटल कीमती 81,900/-रू, 100 कट्टा चना वजन 50 क्विंटल कीमती 225,000/-रू को मिली भगत से चोरी करने के मामले में सम्मिलित अन्य आरोपीगण जितेन्द्र उर्फ यश्वन्त ध्रुव, विनोद निषाद, भुवनेश्वर ध्रुव, नेमूराम विश्वकर्मा, गुलशन निषाद का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरेण्डम कथन में अपराध करना स्वीकार करने पर उपरोक्त अपराध धारा में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना फिंगेश्वर के अपराध क्रमंाक 136/2020 धारा 379, 411, 409, 414, 34 भादवि, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रकरण में सम्मिलित अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश करने निर्देश प्राप्त होने पर लगातार पता तलाश करने उपरांत अंत्योदय योजना के तहत छ.ग. शासन द्वारा गरीब राशन कार्ड धारियों को दिये जाने वाले सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने वाली राशन सामग्री 50 कट्टा चाॅवल वजन 25 क्विंटल कीमती 81,900/-रू, 100 कट्टा चना वजन 50 क्विंटल कीमती 225,000/-रू को मिली भगत से चोरी करने के मामले में सम्मिलित अन्य आरोपीगण जितेन्द्र उर्फ यश्वन्त ध्रुव, विनोद निषाद, भुवनेश्वर ध्रुव, नेमूराम विश्वकर्मा, गुलशन निषाद का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरेण्डम कथन में अपराध करना स्वीकार करने पर उपरोक्त अपराध धारा में गिरफ्तार किया गया। दिनंाक 31.07.2020 को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्य सामग्री छुरा लोहझर गोदाम से चांवल को अपनी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी-04 जे0सी0 7804 में लोड कराकर ट्रक को लोहझर गोदाम में रखा था। दिनांक 01.08.2020 को सुबह 09.00 बजे चालान कागज के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दूकान रानीपरतेवा में 295 कट्टा चांवल खाली करवाया और द्वारतरा शासकीय उचित मूल्य की दूकान में 131 कट्टा चांवल खाली करवाना था, जिसमें से 101 कट्टा चांवल को खाली करवाया, दूकान के सेल्समेन भूनेश्वर ध्रुव ने शेष 30 कट्टा चांवल को बेचने के लिये वाहन चालक को दिया और अपने द्वारतरा शासकीय उचित मूल्य की दूकान से 45 कट्टा चना गाड़ी में लोड करवाया। ग्राम करचाली शासकीय उचित मूल्य की दूकान से सेल्समेन विनोद निषाद ने 23 कट्टा चना लोड करवाकर चना बेच देने के लिये कहा। अकलवारा शासकीय उचित मूल्य की दूकान के सेल्समेन देवकुमार साहू ने दूकान से 32 कट्टा चना बेचने के लिये ट्रक में लोड करवाया ट्रक में लोड चना और चांवल को लोहझर गोदाम ले जाकर शाम 04.00 बजे लेबर आधार निषाद, टेंगनाबासा, प्रेम यादव, खरखरा, तोमन निषाद बिरनीबाहरा,देवेन्द्र धु्रव तुमगांव एवं अशोक दीवान बिरनीबाहरा से होरा ट्रान्सपोर्ट के दूसरे ट्रक क्रमांक सीजी-04 जे0बी0 6704 में बेचने के लिये लोड करवाया और अपनी ट्रक क्रमांक सीजी-04 जे0सी0 7804 को खाद भरने के लिये गरियाबंद खाद गोदाम ले जाकर खड़ा किया और मुंशी महेन्द्र चैहान से एक दिन की छुटटी लेकर अपने घर आया। दिनांक 02.08.2020 के शाम 05.00 बजे वेदव्यास साहू को मोबाईल से बताया था कि माल मिल गया है। माल लेन देन के संबंध में वेदव्यास साहू और उसके मालिक सौरभ जैन से पहले से बात हो चुका था। वाहन चालक द्वारा लेवर गुलशन निषाद और नेमू विश्वकर्मा को फोन करके लोहझर बुलाया और उनको वाहन ट्रक क्रमांक सीजी-04 जे0बी0 6704 से 100 कट्टा चना, और 50 कट्टा चांवल मनीष टण्डन व वेदव्यास साहू के लाये ट्रक क्रमांक सीजी-04 जे0ए0 4727 में भरवाया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि हेमकुमार ठाकुर, आरक्षक लखन ठाकुर, अनुप भलावी, जलेश रात्रे, सुशील बरिहा, गिरवर ठाकुर, सैनिक कामता बांधे, हरिशंकर निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

जितेन्द्र उर्फ यश्वन्त ध्रुव पिता पुरन ध्रुव उम्र 27 वर्ष साकिन सड़क परसुली थाना जिला गरियाबंद ।विनोद निषाद पिता धनसिंग उम्र 28 वर्ष साकिन करचाली थाना तहसील छुरा जिला गरियाबंद भुवनेश्वर ध्रुव पिता श्यामलाल ध्रुव उम्र 36 वर्ष साकिन अकलवारा थाना तहसील छुरा जिला गरियाबंद। नेमूराम विश्वकर्मा पिता केशुराम विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष साकिन सेमरा थाना छुरा, जिला गरियाबंद ।गुलशन निषाद पिता आधार निषाद उम्र 25 वर्ष साकिन टेंगनाबासा, थाना छुरा, जिला गरियाबंद

खबर को शेयर करें