फसल नुकसान देखने ‘लक्ष्मी’ खेतों तक पहुंची, सरकड़ा गांव के खेतों में फसल बर्बादी देख द्रवित हुई

फारुक मेमन

गरियाबंद: लगातार हो रही बारिश के चलते इन दिनों किसान काफी परेशान हैं बेमौसम बारिश ने किसानों की स्थिति बदतर कर दी है खेतो मे स्थिति फसल बरबाद हो गई है बीते दिनों सड़कड़ा खट्टी क्षेत्र के किसान इन समस्याओं को लेकर जिला पंचायत क्रमांक 5 के सदस्य लक्ष्मी साहू से भेंट कर उन्हें फसल क्षति मुआवजा की मांग की इस पर श्रीमती लक्ष्मी साहू तत्काल किसानों के साथ उनके क्षेत्रों का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का आकलन किया लगातार बारिश के चलते किसानों का चना व अन्य फसल को काफी नुकसान हुआ है.

बीते 1 सप्ताह से लगातार गरियाबंद जिले में बेमौसम बारिश के चलते पूरा जिला परेशान है. जिसके चलते रबी फसल को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी के चलते बीते दिनों सरकड़ा खट्टी के किसान जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू से भेंट कर उन्हें अपने खेतों की स्थिति बतला कर आर्थिक रूप से कमजोर होने की बात कही, जिस पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने तत्काल उनके साथ पहुंच खेतों में पहुंच स्थितियों का आकलन कर देखा तो वे भी काफी दुखी हुई और उन्होंने तत्काल पटवारी एवं एडीओ कृषि विभाग को बुलाकर स्थितियों को दिखाते हुए उन्हें निर्देशित किया कि जल्द से जल्द फसल क्षति का आकलन कर जिलाधीश तक पहुंचाया जाए ताकि परेशान कृषकों को राहत मिल सके.

इस अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि फसल की स्थिति काफी बदतर हो चली है और इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है जिस पर उन्होंने राहत दिलाने की मांग की इन स्थितियों के बीच जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने उन्हें आश्वस्त किया कि नियमानुसार यथासंभव जो भी मदद हो दिलवाने का प्रयास किया जाएगा वह जल्द ही जिलाधीश से भेंट कर उनकी समस्याएं उनके समक्ष रखेंगी यथासंभव उन्हें राहत मिलेगा

ये भी पढ़ें :-  4 पर FIR, 16 पर जुर्माना, दर्जनों को कान पकड़कर उठक-बैठक, गरियाबंद में लाकडाउन पर कडाई प्रारंभ

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य ने सी आई एन से चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से पांडुका छुरा क्षेत्र में किसानों को काफी नुकसान हुआ है क्योंकि पांडुका छुरा और फिंगेश्वर क्षेत्र प्रमुख रूप से दो फसली जमीन है सिंचाई के संसाधनों के चलते किसान काफी उम्मीद और भरोसा से फसल उगाते हैं और जब फसल खड़ी हो तैयार हो ऐसी स्थिति में अगर बेमौसम बारिश हो जाए तो किसानों की खडी फसल को काफी नुकसान पहुंचता है आज इन क्षेत्रों में घूमने से एहसास हो रहा है वे जल्द ही जिलाधीश से भेंट कर इसमें राहत की मांग करेंगे.

खबर को शेयर करें