गरियाबन्द–पैरी जल आवर्धन योजना के लिए बनाए गए इंटेक वेल को विद्युत सप्लाई के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर के सपोर्टिंग तार में करंट आ जाने से उसकी चपेट में आकर एक भैंस कि मौत हो गई भैंस मालगांव के किसान पंचम ध्रुव की बताई जा रही है
करंट कैसे ट्रांसफार्मर से सपोर्टिंग तार में फैला इसका पता नहीं चल पाया है मालगांव का चरवाहा भैंस तथा अन्य जानवर लेकर, भैंस चराने पैरी नदी के किनारे आया हुआ था इसी बीच झुंड में सबसे आगे चल रही भैंस हरी घास चरते हुए विद्युत खंभे को सपोर्ट देने लगाए गए तार के पास पहुंची तार में करंट था जिसके चपेट में आने के चलते भैंस की मौत हो गई मालगांव के जागरूक युवा भीम निषाद तथा दुलेश ध्रुव ने मवेशी मालिक को मुआवजा दिए जाने की मांग राजस्व विभाग से करने की बात कही है फिलहाल भैंस का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।