पूर्व मंत्री राजेश मूणत कोरोना महामारी के कारण नहीं मनाएंगे इस बार अपना जन्मदिन

अपने समर्थकों से भी यह आग्रह किया है कि वे केंद्र सरकार व डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करें और घरों पर ही रहें

रायपुर: पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने कोरोना महामारी के कारण अपना 56वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने अपने समर्थकों से भी यह आग्रह किया है कि वे केंद्र सरकार व डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करें और घरों पर ही रहें।

राजेश मूणत ने बताया कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण देश में अब तक कई जानें जा चुकी हैं। देशभर के डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ समेत पुलिस, प्रशासन और सफाईकर्मी,मीडियाकर्मियों, समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना को हराने में जुटे हुए हैं।

उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर इन सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार जताया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ एम्स के सभी डॉक्टर, नर्स, स्टाफ और यहां के पुलिस-प्रशासन, नगर निगम और सफाईकर्मियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है, जिनकी लगन और परिश्रम से आज छत्तीसगढ़ कोरोना से मुक्त होने की स्थिति में पहुंच गया है।

खबर को शेयर करें