सोहेल राजा
जगदलपुर : आज दिनाँक 12.01.2020 को श्री सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बस्तर संभाग के समस्त पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान वर्ष 2019 में संचालित नक्सल विरोधी अभियान, कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम की दिशा में की गई कार्यवाही, सड़क सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिसिंग संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान वर्ष 2020 में बस्तर संभाग में पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान, अपराधों की रोकथाम, महिला व बालिका सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं अन्य कार्यवाही हेतु कार्ययोजना का रूपरेखा तय की गई। इसके अलावा माह जनवरी एवं फरवरी, 2020 में सम्पन्न होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के संबंध में श्री सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई।
बैठक में श्री दीपक झा, पुलिस अधीक्षक बस्तर, श्री अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, श्री भोजराज पटेल, पुलिस अधीक्षक कांकेर, श्री दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक बीजापुर, श्री शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक सुकमा, श्री सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव एवं श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक नारायणपुर उपस्थित रहे।