फारूक मेमन
गरियाबंद: कोरोना वायरस के डर से जहां एक ओर पूरा भारत घरों में कैद हो गया है वही अपने कर्तव्य को निभाने पुलिस जवान जोखिम भरी ड्यूटी कर रहे हैं क्योंकि रोज सैकड़ों लोगों से मिल रहे हैं इसलिए इन्हें भी करोना संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है दूसरी ओर एसपी ने जब देखा कि पुलिस परिवार की महिलाएं सामान लेने 1 किलोमीटर दूर गरियाबंद के दुकानों तक पहुंच रही हैं तो एसपी भोजराम पटेल ने पुलिस परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए शुघघर योजना का निर्माण मात्र 1 दिन में किया इसके तहत अब पुलिस लाइन के दो अलग-अलग कालोनियों में मौजूद 200 से अधिक परिवारों में से किसी को भी सामान खरीदने दुकानों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी दो वाहनों में चार चार जवानों की ड्यूटी पुलिस परिवारों तक राशन पहुंचाने के लिए लगाई गई है यह जवान सुबह सामान की पर्ची लेकर जाएंगे और 2 घंटे के भीतर सामान लाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए एक एक परिवार को अलग-अलग बुलाकर उनके द्वारा मंगाया गया सामान लाकर देंगे।
गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल तथा एडिशनल एस पी सुखनंदन राठोर ने शाम इस योजना का शुभारंभ न्यू पुलिस लाइन कालोनी से किया अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस सिंह के नियमों का पालन करते हुए कालोनी के सभी रह वासियों को एकत्र कर बताया कि आज शाम से ही इस योजना का पालन शुरू हो जाएगा जिसमें सुबह आपको सामान की पर्ची देना है और दो घंटे बाद सामान आपके घर के सामने आपको मिलेगा इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने400 से अधिक आरक्षक तथा उनके परिवारों को रोना वायरस के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश घरों में कैद है पुलिस जवान अपना कर्तव्य निभा रहा है ड्यूटी कर रहा है उसे कोरोना का खतरा अधिक है इसलिए कई प्रकार की सावधानियां आप लोगों को बरतनी होगीहमारे इन जवानो के प्रयासों से ही करुणा वायरस से संक्रमित एक भी व्यक्ति गरियाबंद जिले में नहीं मिला है क्योंकि हमने बाहर के लोगों को यहां प्रवेश प्रतिबंधित कर रखा है अब हमें यह देखना है कि हमारे परिवार के लोगों को इस से बचाना है इसके लिए कई जरूरी सावधानियां बरतनी पड़ेगी पुलिस जवान हर दिन साफ भूले हुए कपड़े का ही उपयोग करें जब पुलिस जवान दोपहर या शाम को घर लौटते हैं तो बिना नहीं बच्चे तथा परिवार वालों से ना मिले हर घर के बाहर साबुन पानी या फिर सेनेटाइज़र अवश्य रहना चाहिए साथ ही उसका उपयोग भी अनिवार्य रूप से करना होगा पुलिस अधीक्षक ने सोशल डिस्टेंस इनके नियमों का पालन करते हुए सभी को दूरी बनाए रखने की भी सलाह दि लोंग जब एक दूसरे से बात करें तो दूरी अवश्य बनाए रखें।एक पीने पुलिस परिवार की महिलाओं से निवेदन किया कि जब जवान ड्यूटी पर जाता है तो उसके पहले भोजन अवश्य करें और साथ में साफ पानी की बोतल जरूर रहेक्यूंकि अब गर्मी प्रारंभ हो गए हैं पेट खाली रहने पर लू लगने की आशंका रहती है एडिशनल एसपी सुखनंदन राठोर ने कहा कि अगर हम सुरक्षित रहेंगे तभी गरियाबंद जिले को को रोना वायरस से बचा पाएंगे इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा बताई गई सभी सावधानियां का पूरा पालन करना होगा ताकि हमारे पुलिस परिवार को भी इस बीमारी से बचाया जा सके, इस अवसर पर आर आई उमेश राय तथा पुलिस परिवार समेत 200 से अधिक जवान मौजूद रहे।