पीने और पिलाने वालों को छत्तीसगढ़ सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब दोपहर 12 बजे से रात्रि 11 बजे तक पी सकेंगे शराब, नई आबकारी नीति में हुआ इस बात का ऐलान

रायपुर: कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले शराब बंदी को लेकर बड़े बड़े वायदे किये थे और विधानसभा चुनाव में में बड़े जोर शोर से इस बात का प्रचार प्रसार किया था. कहीं न कहीं इन वायदों की प्रमुखता देखकर छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाया था.                    

भूपेश सरकार की नई आबाकरी नीति के तहत अब सभी शराब दुकान व बार दोपहर 12 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुले रहेंगे साथ ही नेशनल हाइवे के किनारे बार खोलने पर लगा प्रतिबन्ध भी हटा लिया गया है.   

इसके अलावा नई आबकारी नीति के तहत बार और शराब दुकान के लिए लगने वाली लाइसेंस की फीस भी बड़ा दी गयी है. पहले जहां लाइसेंस फीस 11 लाख थी, वहीं अब नई नीति के तहत लाइसेंस फीस 11 लाख की जगह 20 लाख हो गया है .राज्य आबकारी आयुक्त ने सभी कलेक्टर को नये वित्तीय वर्ष में लागु करने का निर्देश दिया है. विपक्ष ने इस बात पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की बड़े शराब बंदी करते रहते थे अब कहा गया शराब बंदी फूस हो गया क्या….?

 

 

 

ये भी पढ़ें :-  अंबुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ का चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर कलेक्टर को दो लाख की घूस देते हुआ गिरफ्तार
खबर को शेयर करें