बाबा साहब के जन्मदिन पर उनके सिद्धांत को आम जनों तक पहुंचाया
गरियाबंद… आज प्रात: नगर पालिका गरियाबंद के विभिन्न पार्षदों के साथ जनप्रतिनिधियो ने संविधान निर्माता एवं जननायक बाबा साहब अंबेडकर के जयंती के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हें याद किया, इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष तथा विभिन्न पार्षदों ने बाबा साहब डाॅ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुभकामनाएं दी हैं। कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए हमेशा शोषितों और पीड़ितों के लिए आवाज बुलंद की। वे महिला उत्थान के भी प्रबल पक्षधर थे और उन्हें सशक्त, सबल एवं शिक्षित करने पर बल दिया। भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम सबको डाॅ. अम्बेडकर के विचारों का अनुसरण करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता के प्रतीक और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। अंबेडकर विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माण और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। वे चाहते थे की शिक्षा महिलाओं के लिए भी उतना ही जरूरी है, जितना कि पुरुषों के लिए, वह हमेशा समाज के लोगों को कहते थे शिक्षित बनो ,संगठित रहो ,संघर्ष करो ऐसे महान विचारों के साथ समाज के लोगों को आगे लाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया 31 जनवरी 1920 को साप्ताहिक अखबार मुकनायक शुरू किया ,1924 में बाबासाहेब अंबेडकर ने दलितों को समाज में अन्य वर्गों के बराबर स्थान दिलाने के लिए बहिष्कृत हितकारिणी सभा का स्थापना किया, 1936 में स्वतंत्र पार्टी की स्थापना की ,1937 में अंबेडकर जी ने क्षेत्र में पट्टेदारी को खत्म करने के लिए बिल पास कराया, भारत के आजाद होने पर आंबेडकर जी को संविधान की रचना की गरीब बेसहारा असाहय पिछडी जन जाती के लोगों को उनका हक दिलाया । इस औसर पर अ गफ्फार मेमन अध्यक्ष नगर पालिका , उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके नगर पालिका वरिष्ठ पार्षद आसिफ मेमन विष्णु मरकाम, वंश गोपाल सिन्हा कु,नीतू देवदास, पहलाद सिंह ठाकुर सहित लगातार विभिन्न जनप्रतिनिधि पहुंचे उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं