कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे में उस वक्त शराब की लूट मच गई, जब शराब से भरा एक ट्रक टायर फटने से सड़क किनारे पलट गया। फिर क्या था आस-पास मौजूद लोग एक-एक कर अंग्रेजी शराब लूटने में लग गए। स्थानीय लोगो ने पुलिस की मौजदगी में जमकर शराब लूटी।
जानकारी के मुताबिक, कवर्धा के कुई में स्थित शराब की दुकान के लिए रायपुर से ट्रक में स्टॉक भरकर भेजा जा रहा था। रास्ते में रायपुर-जबलपुर हाईवे पर रानी सागर गांव के पास ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। इसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटा। हादसे के बाद लोगों ने शराब की बोतलें बिखरी देखी तो लूट मच गई।