रायपुर:
पुलिस ने कैसिनो कॉइन से जुआ खेलते हुए 16 जुआरियों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से लाखों रुपए भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
यह घटना राखी थाना क्षेत्र की है, जहां साइबर सेल और राखी थाना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कुरैशी रिजॉर्ट में जुआ खेल रहे हैं। जिस पर साइबर सेल और राखी थाना की एक टीम ने कुरेशी रिजॉर्ट में छापा मारा और 16 लोगों को कैसिनो कॉइन और ताश पत्ती के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 2,30,290 रूपये बरामद किया गया है। इसके अलावा 24 मोबाइल फोन,1 पावर बैंक, 5 ताश पत्ती की गड्डी और हजारों नाग जुआ खेलने वाला कॉइन जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों के नाम है डीडी नगर निवासी श्याम तिवारी, भिलाई स्मृति नगर निवासी प्रदीप मोटवानी, रायपुर डीडी नगर निवासी विजय शर्मा, भिलाई सेक्टर 5 निवासी संतोष यादव, रायपुर उरला निवासी प्रकाश पांडे, दुर्ग पचरी पारा निवासी मनीष मिश्रा, रायपुर डीडी नगर निवासी दिनेश साहू, रायपुर फव्वारा चौक निवासी विशाल अख्तर, रायपुर डीडी नगर निवासी सौरभ जैन, रायपुर डीडी नगर निवासी राजा रायकवार, रायगढ़ सारंगढ़ निवासी शैलेश यादव, रायपुर गुढ़ियारी निवासी राकेश साहू, रायपुर गुढ़ियारी निवासी रूपेश सिंह, रायपुर डीडी नगर निवासी यादवेंद्र सिंह और रायपुर गुढ़ियारी निवासी सुनील कुमार।