दिए कई जरुरी निर्देश
हितग्राहियों से भी की चर्चा
गरियाबंद — पदभार ग्रहण करते ही आज जिले के नवनियुक्त कलेक्टर निलेश छीरसागर ने कलेक्ट्रेट के 32 विभागों का निरीक्षण किया इस दौरान कलेक्टर ने इन विभागों में अपने कार्य कराने आए हितग्राहियों से यह भी पूछा कि विभाग में आने पर कोई समस्या तो नहीं होती अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हैं या नहीं।
जिला कलेक्टर निलेश छीरसागर ने आज अपना पदभार ग्रहण किया इस इसके बाद उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक भी ली बैठक में अधिकारियों से विभागीय कामकाज पर छोटी चर्चा की गई। बैठक के बाद नए कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ डीएफओ तथा अपर कलेक्टर के साथ जिला कलेक्ट्रेट के सभी 32 विभागों के अलग-अलग कक्ष के निरीक्षण पर निकले कहां क्या है कौन-कौन अधिकारी किस कमरे में मौजूद रहते हैं किस विभाग में कितने स्टाफ है इन सभी बातों पर कलेक्टर ने ध्यान दिया एक के बाद एक सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर उद्योग विभाग पहुंचे यहां लोन की जानकारी लेने पहुंचे हितग्राहियों से कलेक्टर ने चर्चा की कि अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी पूरी तरह देते हैं या नहीं किसी तरह की कोई समस्याओं का सामना तो नहीं करना पड़ता आदिवासी विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारी से पूछा छात्रवृत्ति के फार्म की क्या स्थिति है उन्होंने जिले में आदिवासियों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी विभाग से ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कई जरूरी निर्देश अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान रखते हुए जनहित के कार्यों में रुचि दिखानी है लोगों की समस्याओं के निराकरण को महत्व देना है और समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करना है।