लॉकडाउन का उल्लंघन रोकने दिए कडे निर्देश
दूसरी बार उल्लंघन किया तो 15 दिन के लिए जब्त होगा वाहन
गरियाबंद– रात 9 बजते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और तिरंगा चौक समेत नगर के कई चौक चौराहों तथा सीमाओं पर तैनात पुलिस जवानों के समक्ष एसडीएम तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की टीम पहुंची आवा गमन को पूर्णता प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए और यहां तक कहा कि यदि कोई व्यक्ति दूसरी बार लॉकडाउन में बाहर निकलते मिला तो उसके वाहन को 15 दिनों के लिए जब कर लिया जाए थाने में खड़ा करा दिया जाए स्पष्ट निर्देश इसके लिए मिल चुके हैं यह पूरी कवायद जिले में अब से ठीक 1 घंटा पहले लगे लॉकडाउन को लेकर चल रही थी।
गरियाबंद के एसडीएम निर्भय साहू तहसीलदार राकेश साहू नायब तहसीलदार समीर शर्मा अपनी टीम के साथ रात 10:30 बजे भी तिरंगा चौक के पास कल सुबह लॉकडाउन से जुड़े कार्यों के निर्देश देते नजर आए एसडीएम ने नगर पालिका के कर्मचारियों को आने जाने वाले लोगों पर चलानी कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके अलावा जिला मुख्यालय की सीमाओं तथा प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं नगर में पुलिसिंग की व्यवस्था देर रात भी चुस्त-दुरुस्त नजर आई आने जाने वालों को रोककर चेतावनी दी जा रही है कि कल से बाहर निकलने पर कार्यवाही जरूर होगी।
इस बार लॉकडाउन अधिक सख्त रहेगा-निर्भय साहू
इस बार संपूर्ण लॉकडाउन को ज्यादा से ज्यादा सख्त और सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की टीम समय प्रारंभ होते रात 9 बजते ही जुट गई है कल से कार्यवाही या भी नजर आएंगी, आगामी 7 दिन प्रशासन की टीम लॉकडाउन का पालन करवाने पूरी तरह मुस्तैद नजर आएगी एसडीएम निर्भय साहू ने लोगों से घरों में रहकर लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करने की अपील की है।