दंतेवाड़ा:
विधानसभा के उपचुनावों में कांग्रेस की देवती कर्मा का परचम लहरा गया हैं। 20 राउंड की मतो की गिनती के बाद देवती को कुल 49979 वोट मिले तो वहीं भाजपा की ओजस्वी मंडावी को 38548 वोट मिले। इस तरह देवती ने यह चुनाव 11431 वोटों से जीत लिया है।
यह जीत देवती की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले देवती ने 2013 में स्व भीमा मंडावी को करीब छह हजार वोटों से हाराया था हालाकि वह अपना अगला चुनाव हार गई थी।
इधर दंतेवाड़ा के चुनावी जीत के साथ ही इसे सीएम भूपेश बघेल की जीत भी मानी जा रही है। भूपेश दंतेवाड़ा चुनाव में जब भी प्रचार के लिए आए तब उन्होंने अपनी सरकार के मुद्दो,लोगों के लिए चलाई जाई योजनाओं के नाम पर ही वोट मांगा। ऐसा माना जा रहा है कि भूपेश सरकार के मुद्दों को आदिवासियों ने अपना समर्थन दिया और मुद्दों पर ही वोटिग भी की।