ट्रांसफर के बाद भी रिलीव न होने पर DGP डीएम अवस्थी बेहद नाराज

रायपुर: पुलिस मुख्यालय या शासन स्तर पर हुए ट्रांसफर के बाद भी उस पर अमल नहीं होने पर DGP डी एम अवस्थी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. सभी आईजी को कड़ा पत्र जारी करते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर आदेश पर अमल करने के निर्देश दिए हैं. DGP ने दो टूक कहा है कि पुलिस में अनुशासनहीनता की कोई जगह नहीं है.

उन्होंने सभी रेंज आईजी को निर्देश देते हुए कहा है कि इसे व्यक्तिगत तौर पर सुपरवाइज कर अमल में लाया जाए. अवस्थी ने कहा है कि ट्रांसफर के बाद जिन लोगों ने ज्वाइनिंग नहीं दी है, उन्हें तत्काल निलंबित कर चार्जशीट जारी किया जाए.

डीजीपी ने कड़े पत्र में लिखा है कि सरकार या पुलिस मुख्यालय स्तर पर किए जाने वाले ट्रांसफर पर अमल नहीं किया जा रहा है. ट्रांसफर के बाद भी लोगों को रिलीव नहीं किया जा रहा है. यह बेहद गंभीर मामला है. आदेश पर अमल नहीं करवाना वरिष्ठ स्तर पर अच्छा नहीं लगता.

डी एम अवस्थी ने एडीजी (एडमिन) को निर्देश दिया है कि जिन-जिन यूनिट्स में ट्रांसफर के बाद भी लोगों ने अपनी ज्वाइनिंग नहीं दी है, उनकी सूची तैयार की जाए. उन्होंने कहा है कि इस मामले की समीक्षा वह व्यक्तिगत रूप से करेंगे.

खबर को शेयर करें