रायपुर: पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव 13 मार्च को सभी जिला पंचायत सीईओ की बैठक लेंगे. रायपुर के नवीन विश्राम भवन में सवेरे दस बजे से आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. सिंहदेव भोपाल प्रवास से आज शाम रायपुर लौटेंगे और फिर कल बैठक लेंगे.मन जा रहा है की इस बैठक में शिक्षाकर्मियों के संवलियन को लेकर प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी.
पंचायत विभाग की बैठक में ना सिर्फ शिक्षाकर्मियों बल्कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा सहित अन्य विभागीय कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे. हाल के दिनों में विभागीय मंत्री की ये सबसे बड़ी बैठक कही जा रही है. जिला पंचायत सीईओ को इस बैठक के मद्देनजर पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने को कहा गया है.