पेंड्रा (छत्तीसगढ़) :
अमित जोगी की जमानत याचिका न्यायालय ने खारिज करते हुए 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. जेले भेजे से पहले अमित जोगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम डरने वाले नहीं है, बहुत जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जिन लोगों ने इस प्रकार की कार्रवाई की है उनके ऊपर कंटेंट ऑफ कोर्ट लगाया जाएगा. माननीय न्यायालय मेरे साथ है और भूपेश बघेल के साथ उनका राजनीतिक शौचालय है, जहां से बैठकर वह अपनी बदलापुर की गंध फैला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आगे सेशन कोर्ट में अर्जी पेश की जाएगी. उसके बाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई जाएगी. बता दें कि आज सुबह जेसीसी-जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को मरवाही सदन में गिरफ्तार किया गया है. शपथ पत्र में नागरिकता की गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया था.