अनाज बैंक में 48 क्विंटल चावल और 35 हजार नकदी जमा
102 जरुतमन्दों को मिली सहायता
फारुक मेमन
गरियाबंद:कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव हेतु
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को अनाज उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देशानुसार तहसील गरियाबंद मे अनाज बैंक की स्थापना की गई है। अभी तक कुल 48.48 क्विंटल चांवल व 2.45 क्विंटल दाल व नगद 35 हजार 200 रूपये दानदाताओं से प्राप्त हुआ है। अनुविभागीय अधिकारी जे आर चौरसिया ने बताया कि आज दान करने वाले व्यक्तियों में से जयकिशन अग्रवाल द्वारा 01 क्विंटल चांवल एवं 25 किलोग्राम दाल, श्री मनोज कंवर, हल्का पटवारी द्वारा 39.50 किलोग्राम चांवल एवं 10 किलोग्राम दाल, मनोज खरे, हल्का पटवारी द्वारा 20 किलोग्राम चांवल, भावेन्द्र कुमार साहू, हल्का पटवारी द्वारा 36 किलोग्राम चांवल एवं 200 रूपये नगद, जनरल व्यापारी संघ गरियाबंद द्वारा कलेक्टर के माध्यम से 25 हजार रूपये नगद, सुनील कुमार अग्रवाल से 08 क्वंटल चांवल एवं 60 किलोग्राम दाल एवं जसबीर सिंह मक्कड़, नागरिक आपूर्ति निगम गरियाबंद से 10 क्विंटल चांवल प्राप्त हुआ है।आज तक अनाज बैंक से कुल 102 जरूरतमंद व्यक्तियों को 03 किंविटल 06 किलोग्राम चांवल व 51 किलोग्राम दाल वितरित किया जा चुका है।