परिवार को मारने की दी धमकी
फरार युवकों को ढूंढ कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपद उपाध्यक्ष के भाई पर हमले का प्रयास
गरियाबंद– बड़ी खबर गरियाबंद से आ रही है यहां जनपद उपाध्यक्ष के घर तीन युवक हथियार लेकर घुसे हैं तलवार लहरा कर इन युवकों ने घर वालों को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद पुलिस बुलाने पर युवक फरार हो गए, मौके पर पुलिस बल पहुंचा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पहुंची युवको ने जनपद उपाध्यक्ष से किस बात को लेकर ऐसी घटना को अंजाम दिया इसका पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद सघनता से खोजबीन करने पर यूको को पुलिस ने ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया लेकिन इससे पहले उनके द्वारा जनपद उपाध्यक्ष के भाई पर हमले का प्रयास करने की भी जानकारी मिली है
पैरी नदी के किनारे स्थित ग्राम बारला में आज जनपद उपाध्यक्ष के घर उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब तीन हथियार बंद युवक तलवार और चाकू जैसे हथियार लेकर जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव के घर में घुसे और हथियार लहरा कर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगे युवकों मैं दो अज्ञात थे और एक युवक को स्थानीय ग्रामीण जानते थे ऐसे में माहौल काफी भय पूर्ण हो गया काफी समझाइश और ग्रामीणों के इकट्ठा होने के बाद जब पुलिस को इसकी सूचना दी जा रही थी तो युवक फरार हो गए जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर काफी आश्चर्य व्यक्त किया कि जनपद उपाध्यक्ष का व्यवहार किसी के प्रति खराब नहीं है राजनीतिक रंजिश भी नहीं है किसी विवाद में भी जनपद उपाध्यक्ष नहीं पड़ते उल्टे लोगों की मदद भी करते हैं फिर क्यों ऐसी घटना हुई इसे लेकर ग्रामीण काफी चिंतित नजर आए वही पुलिस बल के पहुंचने से पहले फरार हो चुके युवकों की तलाश पुलिस टीम द्वारा सघनता सेव करने पर ढूंढ कर उन युवकों को गिरफ्तार करने की सूचना मिल रही है किंतु इसके पहले इन युवकों ने जनपद उपाध्यक्ष के भाई पर हमले का प्रयास भी किया। मामला जनपद उपाध्यक्ष से जुड़ा होने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे थे ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल निर्णय लिया जा सके।
इस संबंध में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर का कहना है कि खबर मिलते ही तत्काल चंद मिनटों में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था फरार युवकों कि तलाश काफी सक्रियता से किए जाने के चलते ही 1 घंटे के अंदर ही इन युवकों को ढूंढ निकाला गया और उन्हें गरियाबंद लाया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कारण का पता लगाया जा रहा है।
वहीं पुलिस की सक्रियता के चलते तत्काल युवकों के पकड़े जाने को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है