- सभापति घूम रही शहर के वार्डों में लेकिन उनके वार्ड में ही बजबजा रही गंदगीनिगम की
- सभापति दूसरे वार्डों में सफाई के लिए कर रही दौरा
सोहैल रज़ा
जगदलपुर। शहर में इन दिनों हर रोज निगम की सभापति किसी ना किसी वार्ड में लोगों की समस्या सुलझाने के लिए पहुंच रही है। इस दौरान वो निगम के अफसरों को जरूरी, दिशा-निर्देश भी देती है लेकिन पूरे शहर की फिक्र करने वाली सभापति कविता साहू के वार्ड में ही जगह-जगह कचरे के ढेर पड़े होने की तस्वीर सामने आई है।
आलम यह है कि वार्ड की कई नालिया ऐसी है, जिनमें गंदे पानी की निकासी ही नहीं हो रही हैं। नालियां सूखी पड़ी है और गंदा पानी लोगो के घरों से निकलकर सीधे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की तर्ज पर धरती में समा जा रहा है। CIN संवाददाता ने जब सभापति के वार्ड का दौरा किया तो पाया की कई स्थानों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है तो कई स्थानों पर नालियों की सफाई नहीं हुई है।
गौरतलब है कि निगम की महापौर और सभापति के बीच वार्डों में दौरा करने और लोगों की समस्या को सुलझाने की होड़ लगी हुई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसी होड़ में अब सभापति अपने वार्ड पर ही ध्यान नहीं दे पा रही।