रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब कोरोना वायरस तेज़ी से पाँव पसार रहा है. इस बीच यहाँ के दो IAS अफसर कोरोना पोजेटिव मिले हैं. कोरबा जिला पंचायत CEO कुंदन कुमार और राजधानी में पदस्थ IAS नीलेश क्षीरसागर की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आयी है.अफसर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से संक्रमित होने की जानकारी दी है.
कोरबा जिला पंचायत CEO कुंदन कुमार संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं एवं नीलेश क्षीरसागर का घर पर ही इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही IAS कुंदन कुमार अपने गृह राज्य बिहार के पटना से लौटे थे. पटना से वापस आने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी, वो फीवर महसूस कर रहे थे, जिसके बाद शनिवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें आज उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है. कलेक्टर किरण कौशल ने इसकी पुष्टि की है.वहीँ नीलेश क्षीरसागर ने खुद ही सोशल मीडिया में अपने संक्रमण की जानकारी शेयर की है.