छतर सिंह देहरे बने गरियाबंद के नए कलेक्टर, श्याम धावडे बलरामपुर कलेक्टर बनाए गए

प्रदेश में हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

कई कलेक्टरों का हुआ तबादला

फारूक मेमन

प्रदेश में हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के बीच गरियाबंद के कलेक्टर भी बदल गए हैं छत्तर सिंह देहरे गरियाबंद के नए कलेक्टर बनाए गए हैं गरियाबंद के कलेक्टर श्याम धावड़े को बलरामपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है वहीं इसके अलावा कई आईएएस का तबादला किया गया है इन सबके बीच गरियाबंद जिले के कलेक्टर श्याम धावडे से सी आई एन न्यूज़ ने चर्चा की जिसमें उन्होंने गरियाबंद के अनुभव जिंदगी में बेहद महत्वपूर्ण होने की बात कही है

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अंतर्गत 20 से अधिक आईएएस अफसरों का विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरण किया गया है जिसमें गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावडे का भी नाम शामिल है श्याम धावडे को बलरामपुर का कलेक्टर बनाया गया है वहीं गरियाबंद के कलेक्टर के रूप में छतर सिह देहरे को गरियाबंद का कलेक्टर बनाया गया है।

गरियाबंद के लोगों और कर्मचारियों का मिला भरपूर सहयोग-श्याम धावड़े

श्याम धावड़े

इस संबंध में कलेक्टर गरियाबंद श्याम धावड़े से चर्चा करने पर वे कहते हैं प्रशासनिक फेरबदल है स्वभाविक है 2 साल से ऊपर हो गया था बदलना था लेकिन जो भी समय गरियाबंद में बीता है बहुत अच्छा और बहुत सीखने को मिला है गरियाबंद के लोग और गरियाबंद की कार्य पद्धति बहुत कुछ सीखने के लायक है जहां यहां राजस्व के मामले हैं वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी है दोनों जगह लायन एन्ड आर्डर की स्थिति को बनाए रखने में कफी कुछ सीखने को मिला है विशेषकर गरियाबंद के लोगों बहुत सीधे सरल व सहयोगात्मक रुख रखते हैं वही के यहां पदस्थ अधिकारियों के साथ कमँचारियो ने काफी सहयोग दिया और उनके सहयोग से ही यह पूरा जिला 2 साल तक समुचित और अच्छे ढंग से चला है करौना वायरस को लेकर वे कहते हैं लगातार उन्होंने प्रयास किया है कि सतर्कता और सावधानी बरता जाए और उन्होंने बरता भी किंतु जो बाहर से श्रमिक आए हैं उनके चलते स्थितियां कुछ खराब हुई है किंतु उम्मीद है कि यह स्थितियां भी जल्द ठीक हो जाएंगी

खबर को शेयर करें