चीतल का हुआ शिकार, संदिग्ध शिकारियों पर वन विभाग की नजर ; कल किया जाएगा पोस्टमार्टम

फारूक मेमन

गरियाबंद: वन परिक्षेत्र धवलपुर के अन्तर्गत आज दोपहर लगभग 03 बजे ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने एक मृत नर चितल की लाश मिली है, वन विभाग द्वारा चीतल की लाश को वन विभाग कार्यलय धवलपुर में रखा गया है और शाम होने के कारण कल शुक्रवार को पोस्टमार्डम किया जाऐगा वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को शिकार करने वालों के नामों की जानकारी हो चुकी है और वह जल्द ही इन शिकारियों को अपने कब्जे में लेगी
ग्राम धवलपुर में झापन नदी के किनारे एक चीतल की लाश मिलने की सुचना ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत चीतल के शरीर में कई जख्म का निशान बताया जा रहा है, वहीं कुछ जख्म तीर नुमा धारदार हथियार के भी हैं , यह चीतल की उम्र 04 से 05 वर्ष की बताई जा रही है, और ग्रामीण एवं विभाग इसे अवैध शिकार मामल मान रहे है रबताया जाता है कि नदी के किनारे चीतल को झाडियों में छिपाकर रखा गया था जिसे मुखबीर की सूचना पर वन विभाग ने बरामद किया है

वही इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ श्री मनोज चंद्राकर से चर्चा करने पर वह कहते हैं कि झाड़ियों में छिपाकर रखे गए नदी किनारे एक शीतल की लाश बरामद हुई है जिसके शरीर पर कई धारदार हथियार के जख्म नजर आ रहे हैं वही अनुमान है कि इसे तीर से शिकार किया गया है और इसे छिपाने के उद्देश्य से नदी किनारे रखा गया था जिसकी जानकारी वन विभाग को हुई । कुछ चिन्हाकित शिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं कल पोस्टमार्टम के बाद कार्यवाही में तेजी लाई जाएगी

खबर को शेयर करें